jammu and Kashmir : सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, गोला बारुद समेत कई चीजें बरामद

img

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये में जुटे सुरक्षाबलों की आज अवंतीपोरा के पंपोर इलाके में आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेरा बंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

jammu kashmir

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए आतंकी कौन हैं और किस संगठन से जुड़े था अभी इसकी कोई सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पंपोर इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सूचना के बाद जब सुरक्षाबल के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन करने गए तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकी मारा गया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारुद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

गौरतलब है कि कुलगाम में कल आतंकियों ने ‘अपनी पार्टी’ के नेता गुलाम हसन लोन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुलाम हसन लोन ने लगभग चार महीने पहले पीडीपी से इस्तीफा देकर ‘अपनी पार्टी’ का दामन थमा था। कश्मीर में पिछले करीब 15 दिनों के भीतर इस तरह की तीसरी घटना है जिसे आतंकियों ने अंजाम दिया है। 17 अगस्त को भी कुलगाम के ब्रजलू जागीर इलाके में आतंकियों ने बीजेपी नेता जावेद अहमद डार को गोलियों से भून दिया था। इससे पहले आतंकियों ने 9 अगस्त को कुलगाम के बीजेपी की किसान जिला इकाई के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार की हत्या कर दी थी।

Related News