Jammu Kashmir: घुसपैठ की कोशिश कर रहा आतंकी गिरफ्तार, दो फरार

img

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर  में आतंकियों से दिन रात लोहा ले रही भारतीय सेना ने आतंकियों की एक और घुसपैठ को विफल कर दिया है। सीमा पार से नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश को आतंकियों को सेना ने खदेड़ दिया। पिछले 4 दिनों में सेना ने आतंकियों की तीसरी घुसपैठ को नाकाम किया है। (Jammu Kashmir)

इस दौरान सेना ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया जबकि विस्फोट में दो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नैशेरा के झंगर सेक्टर में तैनात जवानों ने 21 अगस्त की सुबह एलओसी पर 2 से 3 आतंकियों की घुसपैठ देखी थी। उनमें से एक आतंकी भारतीय चौकी के निकट आया और बाड़ काटने का प्रयास करने लगा। इस पर सुरक्षाबलों ने उस पर फायरिंग कर दी तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन गोली उसके पैर में लग गई जिससे वह ज्यादा दूर तक भाग नहीं पाया और पकड़ा गया। (Jammu Kashmir)

इसके साथ आए दो और आतंकी जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में घायल हुए आतंकी तबरक हुसैन को भारतीय सेना ने साल 2016 में भी अरेस्ट किया था और 26 महीने की जेल काटने के बाद उसे पाकिस्तानी सरकार को सौंप दिया गया था। उस वक्त भी इसने अपने दो साथियों के साथ नौशेरा सेक्टर से ही घुसपैठ करने का प्रयास किया था और पकड़ा गया था। उस वक्त तबरक के सतह उसका साथी हारून अली गिरफ्तार किया गया था लेकिन उनका तीसरा साथी पीओके वापस भागने में कामयाब हो गया था।(Jammu Kashmir)

6 साल पहले 26 महीने की जेल

साल 2016 में पकड़े गए आतंकी तबरक और उसके साथी हरून अली को भारत की जेल में 26 महीने बिताने पड़े थे। इसके बाद पिछले साल अटारी-वाघा बॉर्डर से उसे पाकिस्तानी सरकार को सौंप दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर वो सुसाइड-मिशन के लिए घुसपैठ करने के मकसद से नौशेरा सेक्टर पहुंच गया और फिर से पकड़ा गया। (Jammu Kashmir)

भारतीय पोस्ट उड़ाने आया Pakistani terrorist, PAK कर्नल ने 11 हजार रुपए दिए थे; घायल आतंकी को भारतीय जवानों ने खून दिया

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी के घर पर ED के छापे में मिली दो AK-47, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

Related News