खुशखबरी- जम्मू-श्रीनगर हाईवे खुला, सिर्फ ऐसे वाहनों को ही मिली अनुमति

img

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे सोमवार को यातायात के लिए खोल दिया गया लेकिन केवल दरबार मूव कर्मचारियों के वाहनों तथा हल्के वाहनों को ही जम्मू से श्रीनगर जाने की अनुमति दी गई है। इस दौरान छोटे वाहनों को अपने कट ऑफ समय यानि सुबह 5 बजे से 12 बजे तक नगरोटा और सुबह 6 बजे से एक बजे तक जखैनी उधमपुर को पार करना पड़ेगा।

Rishikesh-Badrinath highway

इस कट ऑफ समय के बाद किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षाबलों को भी इस समय के दौरान राजमार्ग पर सफर न करने की सख्त हिदायत दी गई है। इसी बीच जम्मू संभाग के राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जोड़ने वाला मुगल रोड बर्फबारी के चलते बंद है। यहां पर बर्फबारी हटाने का कार्य जारी है।

दूसरी ओर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला श्रीनगर लेह राजमार्ग सोमवार को भी यातायात के लिए एकतरफा खुला। इस दौरान मीनामर्ग से श्रीनगर-सोनामार्ग-गुमरी मार्ग तक जाने की अनुमति दी गई। कट ऑफ समय के बाद किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related News