Janmashtami : कुछ ऐसे करें भगवान कृष्ण के पूजन , होगा धन लाभ

img

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त, दिन सोमवार को मानाया जाएगा। ज्योतिष गणना के अनुसार इस साल जन्माष्टमी पर्व पर हर्षण योग का निर्माण हो रहा है। ये अत्यंत ही शुभ योग माना जाता है। इस योग में किए गये कार्यों सफलता अवश्य मिलती है। इसके साथ ही इस दिन रोहणी और कृत्तिका नक्षत्र भी पड़ रहा है। इस नक्षत्र में भगवान कृष्ण के पूजन का विशेष महत्व है। हम आपको जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के पूजन के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिनको अपनाने से धन लाभ और कार्यों में सफलता प्राप्त होगी…

1-कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को पारिजात या हरश्रृंगार के फूल की माला चढ़ाएं और उनका अभिषेक शंख में दूध भर कर करें। ऐसा करने से भगवान कृष्ण की कृपा होती है और आपके जीवन की सारी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी।

2- भगवान कृष्ण को गोपाल यानि गाय पालने वाला भी कहा जाता है इसलिए जन्माष्टमी के दिन गाय और बछड़े की संयुक्त मूर्ति घर लाने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं तथा आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है। जिन दंपत्ति को संतान प्राप्ति न हो रही हो उन्हे भी जन्माष्टमी के दिन ये उपाय करना चाहिए।

3- भगवान कृष्ण की पटरानी रुकमणी को भी माता लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है, इसलिए जन्माष्टमी के दिन सात कन्याओं को दूध की खीर खिलानी चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ होता है।

4- जन्माष्टमी के दिन रात्रि काल में भगवान कृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक लाभ होता है और कर्ज से मुक्ति मिलती है।

5- जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के साथ तुलसी का भी पूजन करना चाहिए। इस दिन सांयकाल में ऊँ नमः भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की परिक्रमा करनी चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है ।

Related News