जसप्रीत बुमराह से पूछा गया, धोनी-कोहली में से बेहतर कप्तान कौन, दिया ये शानदार जवाब

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जब से टीम इंडिया में आए हैं। तब से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत हो गई है। हाल ही में वेस्टइंडीज के विरूद्ध टेस्ट सीरीज में उन्होंने बेहतरीन तेज गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए हैट्रिक सहित कुल 13 विकेट लिए।

उसके बाद वेस्टइंडीज की टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी गेंदबाजी के कायल हो गए। वह आईसीसी के टेस्ट रैंकिंग में भी टॉप 3 में पहुंच चुके हैं। ऐसे में एक यूट्यूब चैनल पर रैपिड फायर राउंड में उन्होंने कुछ सवालों के बेहद ही मजेदार जवाब दिए। उसे क्या सवाल-जवाब हुआ ? आइए जानते हैं :-

पढ़िए-मोहम्मद शमी की गिरफ्तारी पर अदालत ने सुनाया ये फैसला, यहाँ जानिए

सबसे पहले जसप्रीत बुमराह से पूछा गया आपकी नजर में सबसे बेहतर कप्तान कौन है, विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी ? इसका जवाब देते हुए बुमराह ने कहा मुश्किल सवाल है। परंतु मेरा जवाब महेंद्र सिंह धोनी है। क्योंकि उनकी कप्तानी में मैंने डेब्यू किया था। इसके आगे बुमराह से पूछा गया राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन में से बेहतर कौन ? इसका जवाब में जसप्रीत बुमराह ने राहुल द्रविड़ का नाम लिया।

इसके आगे बुमराह से पूछा गया बेहतरीन गेंदबाजी एक्शन किस खिलाड़ी का है, लसिथ मलिंगा या शोएब अख्तर ? इसके जवाब में बुमराह ने लसिथ मलिंगा का नाम लिया। इसके आगे बुमराह से पूछा गया भुवनेश्वर कुमार और जहीर खान में से बेहतर कौन ? इसके जवाब में बुमराह ने जहीर खान का नाम लिया।

फोटो- फाइल

Related News