Javed Akhtar मानहानि केस: कोर्ट में पेश हुईं कंगना रनौत, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

img

मुंबई। अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मानहानि मामले में कोर्ट की फटकार के बाद आज कंगना रनौत मुंबई के अंधेरी कोर्ट में पेश हुईं। बता दें कि बीते हफ्ते कोर्ट ने कंगना रनौत पर सख्त टिप्पणी की थी और कहा था कि अगर वह 20 सितंबर को होने वाली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया जायेगा।

kangna ranaut - Javed Akhtar

कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद कंगना रनौत की पेशी हुई। हालांकि अब इस मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक के लिए टाल दी गई है। वहीं कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने केस को ट्रांसफर करने की याचिका दायर की है जिस पर एक अक्टूबर को सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि 14 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) कोर्ट में मौजूद थे जबकि वहीं कंगना नदारद थीं।

कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कोर्ट को बताया कि अभिनेत्री की तबियत ठीक नही हैं इसकी वजह से वह कोर्ट में मौजूद नहीं हो सकी। उनके वकील ने कोर्ट से कंगना को पेशी से छूट देने की मांग की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और अगली तारीख को कंगना को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। कोर्ट ने कंगना को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाली तारीख को कंगना अगर नहीं रहती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। (Javed Akhtar)

यह है पूरा मामला (Javed Akhtar)

दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) का आरोप लगाया था। उस वक्त उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कई दिग्गज कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों का नाम लिया था। कंगना ने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का भी नाम लिया जिस पर जावेद अख्तर ने 2 नवंबर 2020 को कंगना के खिलाफ मुंबई की अंधेरी में मजिस्ट्रेट कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था।

धीरे धीरे कमजोर हो रही है चीन की सेना, डर के मारे सरहद पर तैनात कर दिए परमाणु हथियार

Related News