Javed Akhtar ने शाहजहां को लेकर किया कुछ ऐसा ट्वीट, अब हो रहे हैं ट्रोल

img

बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अक्सर अपने किसी न किसी बयान की वजह से चर्चा में रहते हैं, जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। इसी कड़ी में आज सुबह ही उन्होंने एक ट्वीट किया जो तेजी से वायरल हो गया। उनके इस ट्वीट पर अब उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ रहा है।

Javed Akhtar
दरअसल बॉलीवुड गायक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने ट्वीट में लिखा कि शाहजहां की रगों में 75 प्रतिशत राजपूताना खून बहता है बावजूद इसके उन्हें आक्रमणकारी (विदेशी) कहा जाता है। इस इस ट्वीट को लिखते समय उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का उदाहरण दिया और अपने इस विचार का पूरा पक्ष का रखा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”ओबामा के पिता केन्या के रहने वाले थे और उनकी चाची आज भी केन्या में रहती है लेकिन ओबामा अमेरिका में पैदा हुए तो उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का अधिकार मिल गया।”

उन्होंने आगे लिखा,”शाहजहां भी भारत में पैदा होने वाली पांचवी पीढ़ी थी और उसकी दादी और मां राजपूतानी थीं। यानी उसका 75 प्रतिशत खून राजपूत था लेकिन लोग अभी भी उन्हें आक्रमणकारी (विदेशी) बोलते हैं।” गायक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के इस ट्वीट पर अब सोशल-मीडिया पर बवाल मच गया है।

मानसून सत्र: आज भी दोनों सदनों में हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कुछ घंटों के लिए स्थगित

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें गलत बताया है। विवेक रंजन ने कहा कि ओबामा के बाप-दादाओं ने कभी अमेरिका पर आक्रमण नहीं किया। खुद ओबामा ने कभी कोई चर्च नहीं गिराए और नहीं किसी अमेरिकी का धर्म परिवर्तन करवाया।

 

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में लिखा,”जावेद साब, आप यहां गलत हैं। ओबामा के पैरेंट्स या दादा ने अमेरिका पर आक्रमण नहीं किया। अगर आप शाहजहां के साथ ओबामा की समानता कर रहे हैं तो ओबामा ने अमेरिका में कभी भी चर्चों को ध्वस्त नहीं किया और ना ही तलवार के दम किसी अमेरिकी का धर्म परिवर्तन करवाया। ओबामा अत्याचारी शासक नहीं थे। ये एक अतार्किक तर्क है।” (Javed Akhtar)

Rakesh Tikait ने सरकार को दी बड़ी चेतावनी, कहा- लखनऊ को दिल्ली बना देंगे
Related News