कुत्ते को बचाने के लिए बुलाई गई JCB, होमगार्ड ने जान जोखिम में डालकर ऐसे निकाला बाहर, अब हो रही…

img

सोशल मीडिया पर हर रोज ढेरों वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जो दिल को छू लेते हैं और मानवता की बेहतरीन मिसाल बनते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियोंमें आप देख सकते हैं कि बाढ़ में फंसे एक कुत्ते को बचाने के लिए होमगार्ड ने अपनी जान तक जोखिम में डाल दी और कुत्ते को सही सलामत वापस ले आया है। होम गार्ड के इस कारनामे की अब हर तरफ सराहना हो रही है।

HOME GUARD

हालांकि ये वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है लेकिन जब इस वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर से शेयर कि ये एक बार फिर वायरल हो गया। उन्होंने वीडियो को साझा करते हुए लिखा- ‘ बाढ़ कि तेज लहरों के बीच फंसे कुत्ते को देखकर तेलंगाना के होम गार्ड मुजीब ने तुरंत JCB बुलाई और खुद उसे बचाने के लिए पानी में उतर गए। उनके जज्बे को दिल से सलाम।

IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने आगे लिखा कि मानवता की सेवा के लिए खाकी कोई भी जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटती।
इस वीडियो पर अब लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस पोस्ट को कुछ दिन पहले शेयर किया गया है। अभी तक इस क्लिप को 8,200 से व्यूज मिल चुके है। कमेंट बॉक्स में यूजर्स होमगार्ड मुजीब को सलाम कर रहे हैं।

Related News