प्रशांत किशोर के साथ अचानक हो गया इतना बड़ा खेल, JDU ने किया बड़ा ऐलान

img

नई दिल्ली॥ विधानसभा इलेक्शन से पहले बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर ने बयानों के जरिए JDU में हड़कंप मचा रखा है। वहीं, अब JDU नेताओं ने प्रशांत किशोर ( PK ) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। JDU नेता अजय आलोक ने कहा कि प्रशांत किशोर ‘कोरोना वायरस’ हैं।

PK के द्वारा बिहार के सीएम और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार पर हमला किए जाने के बाद JDU के नेताओं ने PK पर जमकर पलटवार किया है। JDU विधायक ने कहा कि प्रशांत किशोर सत्ता के कॉरपोरेट दलाल है। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्लज्ज नेता को नीतीश कुमार ने इज्जत दी, एहसान फरामोश हैं पीके। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी कोई तवज्जो नहीं देती है। अजय आलोक ने पीके को कोरोना वायरस बताते हुए पार्टी से निकालने तक की मांग की है।

वहीं, JDU एमएलए श्‍याम बहादुर सिंह ने कहा कि PK को तो पार्टी से काफी पहले निकाल देना चाहिए था। इसमें देर हो रही है। उन्‍होंने प्रशांत किशोर को ‘जाली माल’ तक करार दिया। JDU प्रवक्‍ता संजय सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर नेता नहीं धंधेबाज हैं। उन्होंने कहा कि चार टांग वाले को तो बांध कर रखा जा सकता है, दो टांग वाले को बांधना संभव नहीं। उन्‍हें जाना है तो जाएं।

पढ़िए-न BJP- न RSS, CAA के खिलाफ हिंसा प्रदर्शनों के पीछे इस संगठन का हाथ!

दरअसल, प्रशांत किशोर के ट्वीट पर JDU प्रमुख ने भी दो टूक लहजे में सख्त संदेश दे दिया। सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि अगर कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहता है तो जाए, लेकिन ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा।

Related News