सरकार ने किया ऐलान, अब इस राज्य में 18 से 45 साल के लोगों को फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन

img

झारखंड में महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर बताया कि एक मई से देशभर में 18 साल से ज्यादा आयु वालों को कोरोना वैक्सीन दी जायेगी।

Corona Vaccination

कोविड-19 से बचाव के लिए झारखंड के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में एक मई से नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है। इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर लेने के बाद शीघ्र इसकी विधिवत रूप से घोषणा की जायेगी, जिसमें तमाम पहलुओं पर जिक्र होगा।

सीएम हेमंत सोरेन ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के राज्यवासियों को कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा मुफ्त दिया जायेगा। इस विकट संक्रमण में लोगों की मदद के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है। उन्हें विश्वास है कि सभी के सहयोग से हम कोरोना को मात देंगे।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि एक मई से देशभर में सभी वयस्कों को वैक्सीन दी जायेगी। इसके बाद कई राज्यों की सरकार ने अपने यहां मुफ्त में टीकाकरण करने का ऐलान कर रही हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद बिहार ने भी मुफ्त में टीका लगाने की घोषणा की है। इस श्रेणी में झारखंड सरकार भी 200 करोड़ रुपये मुफ्त टीकाकरण अभियान पर खर्च करेगी।

Related News