झारखंड चुनाव परिणाम 2019: बीजेपी की सरकार गिरना लगभग तय, कांग्रेस-JMM रुझानों में बहुमत के पार

img

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है और रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल होता दिख रहा है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी अब पिछड़ती नजर आ रही है. ऐसे में आजसू-JVM जैसे छोटे दल किसके साथ जाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था. बीजेपी जहां एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की नजर सत्ता पर दोबारा वापसी की है.

आपको बता दें कि रुझानों में JMM+ की सरकाररुझानों से साफ है कि अब कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिल रहा है और जेएमएम के हेमंत सोरेन सूबे के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने सत्ता गंवा दी है और उसे 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. जेएमएम गठबंधन को रुझानों में 43, बीजेपी को 27, आजसू को 4, जेवीएम को 3 सीटों पर बढ़त मिल रही है. वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें आ रही हैं.

वहीं रुझानों में उठापटक के बीच बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेएमएम+ 45 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 25, आजसू 4, जेवीएम 3 और अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

Related News