झारखंड: मजदूरों को बंधक बनाकर नक्सलियों ने उड़ाया पुलिस भवन, सर्च ऑपरेशन शुरू
- 16 Views
- Nisha Shukla
- November 27, 2021
- main slide अपराध झारखंड राष्ट्रीय
रांची। बीते कई दिनों से झारखंड में नक्सलियों का तांडव जारी है। पहले रेलवे ट्रैक को उड़ाया और अब गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित कुरूमगढ़ थाना के नए भवन को भी बम लगाकर धराशायी कर दिया। नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देने से पहले वहां सो रहे मजदूरों को बंधक बनाया और फिर बिल्डिंग में बम लगाकर उसे उड़ा दिया।
इस घटना में भवन का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जबकि दूसरे हिस्से में दरारें आ गईं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नए पुलिस भवन में सात मजदूर निर्माण कार्य के लिए ठहरे हुए थे। नक्सलियों ने वहां पहुंच कर पहले मजदूरों को भवन से बाहर निकाला और बंधक बना लिया। इसके बाद भवन को करीब 200 किलो विस्फोटक से उड़ा दिया। मजदूरों ने बताया कि उस वक्त करीब नक्सली मौजूद थे।
घटना के 12 घंटे बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि जिस जगह पर इस घटना को अंजाम दिया गया है वहां से महज आधा किलोमीटर दूर पर अस्थायी थाना है। यहां पर झारखंड पुलिस बल के साथ ही सीआरपीएफ के जवान भी तैनात है। भवन उड़ाने के बाद नक्सलियों ने मजदूरों को मुक्त कर दिया और चले गए।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते