jharkhand news: गोड्डा जनपद के महागामा प्रखंड के ग्राम कोयला में रहने वाले 30 वर्षीय युवक की चिकित्सा के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक को कोयला गांव का निवासी मो इरशाद मंसूरी बताया गया है। मृतक का परिवार अब चंदा जुटाकर शरीर की मांग कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इरशाद मंसूरी मुंबई गए थे, जहां एक महीने तक काम करने के बाद उनका एक दम से स्वास्थ्य खराब हो गया। मृतक के साथियों ने बताया कि इरशाद सुबह काम पर गया था जब उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें आनन फानन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे इलाज के दौरान ही चल बसे। घर में कोहराम मच गया जब परिजनों को ये खबर मिली।
वो घर में अकेले कमाई करने वाला था और परिवार भरण पोषण करता था। मृतक के परिवार ने सरकार से शव को गांव लाने की मांग की, लेकिन कोई जनप्रतिनिधि या अफसर मदद करने के लिए आगे नहीं आया। अंततः शव को मुंबई से फ्लाइट से कोलकाता लाया गया, जहां से उसे एम्बुलेंस से कोयला गांव भेजा गया। इस पूरे प्रक्रिया में लगभग एक लाख रुपये खर्च हो रहे हैं, जो इस गरीब परिवार पर भारी बोझ है। परिवार ने चंदा जुटाकर शव को गांव लाने का बंदोबस्त किया है।
गरीबी की वजह से सरकारी मदद का अभाव स्पष्ट नजर आ रहा है।
--Advertisement--