IAS परीक्षा में JNU के छात्रों का जलवा कायम, हासिल की ये उपलब्धि

img

नई दिल्ली॥ एक बार फिर JNU में महीनों से जारी गतिरोध के बीच वहां के छात्रों ने खुद को साबित किया है। जिसके तहत IAS परीक्षा में छात्रों का जलवा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, 32 सफल अभ्यर्थियों में से 18 अभ्यर्थी जेएनयू से संबंधित हैं। इनमें वर्तमान और पूर्व दोनों छात्र शामिल हैं।

इसमें पहली रैंक हासिल करने वाले अंशुमान कामिला JNU के पूर्व छात्र रहे हैं, जबकि 8वीं रैंक हासिल करने वाली यशस्विनी सारस्वत, 18वीं रैंक हासिल करने वाली अर्चना कुमारी, छाया सिंह जेएनयू की छात्रा है। परीक्षा परिणा़म जारी होने के बाद सोमवार को यशस्विनी सारस्वत ने कुलपति से मुलाकात की है। भारतीय आर्थिक सेवा (IAS) परीक्षा में 18वीं रैँक हासिल करने में सफल रही है।

अर्चना कु़मारी बताती हैं कि JNU का अकादमिक माहौल उनकी कामयाब के लिए बहुत मददगार रहा है। उनके परिवार में कोई भी सिविल सर्विसेज में नहीं है। उन्हें जेएनयू में पढ़ाई के दौरान ही इसमें जाने का ख्या़ल आया। अब जब सफ़़ल हो गई तो वह सरकारी नीतियों से बेरोजगारी दूर करने के लिए काम करना चाहेंगी। बिहार के नवादा जिला स्थित पररिया गांव की निवासी अर्चना बताती है कि उनके पिता मिडिल स्कूल में हेडमास्टर हैं।

पढ़िए-निर्भया के दोषियों का आखिरी पैंतरा भी हुआ फेल, जल्दी फांसी में लटकाए जाएंगे

Related News