JNU : विवादों में घिरी रहने वाली इस यूनिवर्सिटी ने देश को दिए कई बड़े नेता, जानिए उनके नाम

img

सन 1969 में स्थापित जवाहरलाल यूनिवर्सिटी यानी जेएनएयू देश भर में अपने क्वालिटी शिक्षा के साथ ही छात्र राजनीति का गढ़ माना जाता रहा है. ये यूनिवर्सिटी इतनी चर्चित है कि अपने छात्रसंघ चुनाव में भी सुर्ख़ियों में आ जाती है, तो चलिए जानते है उन छात्र नेताओं और छात्रों के बारे में जो जवाहरलाल यूनिवर्सिटी से निकल कर देश की राजनीति में एक मुकाम हासिल का चुके है या करने वाले है.

कन्हैया कुमार : जेएनयू से पीएचडी कर चुके कन्हैया, जवाहरलाल यूनिवर्सिटी से छात्र संघ का अध्यक्ष भी रह चूके है. हाल में ही उनको सीपीआई ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बेगूसराय सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. इसके साथ ही कन्हैया अखिल भारतीय छात्र परिषद जो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्टूडेंट विंग है, के नेता भी हैं.

निर्मला सीतामरण : 18 अगस्त 1959 में जन्मी निर्मला सीतारमण, जेएनयू से अर्थशास्त्र में एमए की डिग्री हासिल कर चुकी हैं. वहीं 3 सितम्बर 2017 को निर्मला ने रक्षामंत्री की शपथ लेते हुए भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बाद दूसरी महिला रक्षा मंत्री और पहली पूर्ण सामायिक महिला रक्षा मंत्री बनी हैं.

सुब्रमण्यम जयशंकर: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक करने के बाद सुब्रमण्यम जयशंकर ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की. वर्तमान में सुब्रमण्यम जयशंकर भारत के नए विदेश सचिव हैं. उन्होंने न्यूक्लियर समझौते का पहला प्रारूप तैयार करवाया था जिसे आदर्श माना जाता है. जयशंकर के पिता के सुब्रमण्यम देश के सर्वश्रेष्ठ नीतिकारों में माने जाते हैं. उन्होंने जेएनयू से एमफील और पीएचडी की थी

जानिए किसके लिए पसीजा इमरान खान का दिल, कहा – राजनीति से बढ़कर सेहत

सैयद आसिफ इब्राहिम: कभी प्रधानमंत्री मोदी के राज्यपाल वाले ऑफर को ठुकरा चुके, आसिफ इब्राहिम इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक रह चुके हैं. इन्होने भी अपनी शिक्षा जेएनयू से हासिल की है

संजय बारू: संजय बारू साल 2004 से 2008 तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रह चुके है. कुछ दिनों पहले उनकी किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर फिल्म बनी थी. उन्होंने जेएनयू से एमए और पीएचडी की थी.

Related News