JNU हिंसा: छात्रों पर हमले की ज़िम्मेदारी इस हिंदू संगठन ने ली, जांच में जुटी पुलिस

img

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ मारपीट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि एक हिन्दू संगठन के मुखिया ने दावा किया है कि छात्रों पर हुए हमले के पीछे उसके संगठन का ही हाथ है. वही उस शख्स ने ये भी दावा किया है कि वीडियो में जितने लोग है सब उसके संगठन के ही है. बता दें कि रविवार को नकाबपोश हमलावरों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़, मारपीट की. जिसके बाद इस दावों पर पुलिस जांच में जुट गई है.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि हिंदू रक्षक दल के प्रमुख पिंकी चौधरी की ओर से JNU हिंसा पर जो दावा किया गया है, उसपर जांच जारी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिन नकाबपोश लोगों ने कैंपस में हिंसा की थी, उनकी जांच वीडियो से की जा रही है.

गौरतलब है कि पिंकी चौधरी ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि JNU में नकाबपोशों ने जो लेफ्ट कार्यकर्ताओं पर हमला किया था, वह उनके ही लोग थे जो लाठी डंडे से छात्रों को मारा पीटा है. वहीं भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी ने हमारे धर्म के खिलाफ इतना गलत बोलना इनका सही नहीं है। कई वर्षों से जेएनयू कुछ दलों का अड्डा बना हुआ है

बता दें कि इस वीडियो के सोशल पर आने के साथ ही वायरल होने लगी है. वहीं इस मारपीट के खिलाफ आज भी देश की कई यूनिवर्सिटियों में छात्र हिंसा को लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं.

आतंक फैलाने वाले बदमाशों को दबोचकर पुलिस ने किया ऐसा काम कि हर ओर हो रही तारीफ!

Related News