नई दिल्ली।। फिल्म अभिनेता सलमान खान को सजा सुनाये जाने के बाद से उनके फैन्स काफी बेचैन और दुखी हैं। सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में बतौर मुजरिम जोधपुर के सेंट्रल जेल में पहुँच गए। उन्हें आसाराम के साथ बैरक नंबर 2 में रखा गया है। यहां आकर सलमान ने चाहत जताई कि जेल में गीजर की व्यवस्था हो। हालांकि, उन्होंने इसकी फरमाइश नहीं की है।
www.upkiran.org
सलमान जेल के अंदर जाते ही सबसे पहले डीआईजी विक्रम सिंह के कमरे में गये और उनसे करीब डेढ़ घंटे बातचीत की। सलमान जोधपुर सेंट्रल जेल में पहले भी कुछ दिन बिता चुके हैं। उस दौरान उनकी पहचान जिन कैदियों से हुई थी, उनके बारे में उन्होंने डीआईजी से जानकारी ली। उन्होंने कैदी रमेश के बारे में भी पूछा। इसी दौरान उनका ब्लड-प्रेशर चेक किया गया, जो बढ़ा हुआ था। हालांकि आधे घंटे बाद बल्ड प्रेशर सामान्य हो गया था।
काला हिरण मामला- सलमान खान को 5 साल की सजा, जा रहे जेल
सलमान ने डीआईजी से बाथरूम के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बाथरूम की टाइल्स के बारे में भी पूछा। डीआईजी के मुताबिक सलमान को इस बार बाथरूम अच्छी अवस्था में मिल रहा है। हालांकि सलमान चाहते हैं जेल में गीजर की भी व्यवस्था होनी चाहिये, लेकिन उन्होंने किसी बात की डिमांड नहीं की है। सलमान ने जेल का ही पानी पिया। जानकारी के मुताबिक सलमान को चार कंबल दिए गए हैं और अन्य कैदियों की तरह उनके सोने लिए फर्श है जिसपर उन्हें पूरी रात सोना पड़ेगा। साथ ही मच्छरों से बचने की भी व्यवस्था की गई है।
Video- योगी राज में खुलेआम ली जा रही रिश्वत, इस IPS ने…
सलमान ने शाम को कुछ भी नहीं खाया, लेकिन डिनर में उन्हें दाल, रोटी, पत्ता गोभी की सब्ज़ी दी गई। उन्हें हाई-सुरक्षा बैरक में रखा गया है। एक गैंग से मिली धमकी के मद्देनजर उनके सुरक्षा के खास इंतजाम हैं। सलमान ने गुरुवार की रात जेल की ड्रेस भी नहीं पहनी। फिल्म अभिनेता को उनके बॉडीगार्ड्स ने शर्ट और टीशर्ट दीं।
_1534790476_100x75.png)
_177352965_100x75.png)
_1170052404_100x75.png)
_232065399_100x75.png)
_985944415_100x75.png)