शहर नैनीताल के बेतालघाट में बीती रात दर्दनाक दुर्घटना हो गई। यहां एक मैक्स वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 10 लोगों में से ड्राइवर समेत आठ लोगों की जान चली गई। जबकि एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए। जान गंवाने वालों में एक स्थानीय चालक को छोड़कर शेष सभी नेपाल के रहने वाले हैं। राज्य के सीएम धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है।
सीएम ने जिले नैनीताल में हुए हादसे में आठ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल घरवालों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। प्रभु से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति:।
जानकारी के अनुसार, बेतालघाट विकासखंड में खैरना से बेतालघाट मार्ग पर लगभग 24 किलोमीटर दूर मल्ला गांव ऊंचाकोट में चल रहे जल संस्थान के जल-जीवन मिशन के एक कार्य में लगे नेपाली मजदूर कार्य पूरा करने के बाद बीती रात लगभग दस 10 बजे एक मैक्स वाहन से लौट रहे थे। जैसे ही ये लोग मैक्स वाहन में बैठे और मैक्स वाहन मजदूरों के आवास से स्टार्ट होते ही उनके घर के आगे ही बहुत तीक्ष्ण ढलान वाले सीसी मार्ग पर बेकाबू होकर लगभग तीन सौ गहरी खाई में गिर गया।
--Advertisement--