img

2023 विश्वकप में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका के मध्य एक मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाँच विकेट से श्रीलंका को हरा दिया। इस मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टल गई। गनीमत ये रही कि किसी दर्शक को कोई चोट नहीं पहुंची लेकिन देखने में ये हादसा काफी ज्यादा बड़ा लग रहा था।

दरअसल जब पहली पारी का 32वें ओवर चल रहा था तब तेज तूफान आया। बारिश चलते कुछ देर के लिए मैच को रोकना भी पड़ा। बारिश आई, कवर्स मैदान पर आए और इसी दौरान एक बड़ा हादसा भी होता हुआ दिखाई दिया। दरअसल स्टेडियम में सेकंड फ्लोर पर जो होर्डिंग्स लगे थे, जो बोर्ड लगे हुए थे वो अचानक से उसका एक बड़ा हिस्सा स्टैंड्स पर आ गिरा। जहां पर दर्शक बैठते थे।

अच्छी बात ये रही कि वहां पर उस समय कोई दर्शक नहीं बैठे थे मगर उसके आस पास काफी सारे दर्शक मौजूद थे। एकदम से जैसे ही वो बोर्ड गिरे तब अफरा तफरी जैसा माहौल कुछ सेकेंड्स के लिए बन गया था। लोग भागने लगे लेकिन उसके बाद सब कुछ कंट्रोल में आ गया। लेकिन ये जो पूरा वाक्या है ये जो पूरी घटना हुई है इसका वीडियो जो है वो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर तूफान से थोड़े से तूफान से इस तरीके की जो बोर्ड है वो अचानक से कैसे गिर सकते हैं। ये सवाल आज हर कोई उठा रहा है।

--Advertisement--