दिल्ली हिंसा की सुनवाई कर रहे जज का आधी रात में हुआ तबादला, कांग्रेस ने बताई पीछे की बड़ी वजह

img

नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली में हुई खूनी हिन्सा की सुनवाई कर रहे जस्टिस एस मुरलीधर के ट्रांसफर का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जस्टिस के तत्काल तबादले को लेकर सियासत भी गर्मा गई है। सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम को लेकर वायनाड से सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ा प्रहार किया है।

केन्द्र सरकार को घेरते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि दिल्ली हिन्सा मामले की सुनवाई कर रहे जज का तबादला ये बताता है कि सरकार न्याय का मुंह बंद करना चाहती है। वहीं राहुल गांधी ने जज लोया को याद करते हुए ट्वीट किया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने लिखा…आधी रात में जज मुरलीधर का तबादले से हैरानी हुई। सरकार न्याय का मुंह बन्द करना चाहती है। उधर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में बहादुर जज लोया को याद किया और लिखा इनका तबादला नहीं हुआ था।

गौरतलब है कि CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा में घायलों को सुरक्षा और बेहतर उपचार के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के जज मुरलीधर के घर आधी रात को सुनवाई हुई थी। खास बात ये है कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर जस्टिस ने मोदी सरकार को फटकार भी लगाई थी।

पढि़ए-जलती दिल्ली के बीच BJP नेता कपिल मिश्रा ने किया सबसे बड़ा खुलासा, कहा- विदेश से॰॰॰

Related News