अभी-अभी: इस देश में अमेरिकी सेना पर हुआ बड़ा हमला, सैन्य अड्डे पर दागे गए रॉकेट

img

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव के चलते दोनों देश एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए आये हैं. आपको बता दें कि उत्तरी इराक के दूरदराज वाले किरकुक प्रांत में स्थित एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर गुरुवार (13 फरवरी) रात रॉकेट से हमला किया गया। इराकी और अमेरिकी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि हमले में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है।

गौरतलब है कि यह 27 दिसंबर के बाद पहला हमला है जब अमेरिकी अड्डे पर 30 रॉकेट दागे गए थे. वहीं वॉशिंगटन ने उस हमले का आरोप इरान से जुड़े कट्टरपंथी इराकी सैन्य गुट कातेब हिजबुल्लाह पर लगाया था। इसके एक दिन बाद अमेरिका ने जवाबी हमला करते हुए हिजबुल्लाह के 25 लड़ाकों को मार डाला था। कुछ दिनों बाद अमेरिकी हमले में इरान के सबसे बड़े रणनीतिकार सैन्य अधिकारी कासिम सुलेमानी को मार डाला था।

आपको बता दें कि इससे पहले पेंटागन ने बताया था कि ईरान की तरफ से पिछले महीने इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर किए गए मिसाइल हमले में 100 से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों को दिमाग में “हल्की” चोट आई थी। पेंटागन ने 11 फरवरी को को जारी एक बयान में कहा, “आज की तारीख तक, 109 अमेरिकी सेवा सदस्यों में दिमाग में हल्की चोट (एमटीबीआई) आने का पता चला है, यह पिछली रिपोर्ट से 45 ज्यादा है।”

Corona Virus से जान बचाने के लिए अब इस जानवर को खा रहे चाइना के लोग, कहीं खड़ी ना हो जाए नई मुसीबत

Related News