अभी-अभी: ड्रोन हमले 19 सैनिकों की हुई मौत, हमले की हो रही तैयारी

img

एक बार फिर से सीरिया और तुर्की के बीच माहौल गर्म होने लगा है. आपको बता दें कि सीरिया के इदलिब प्रांत में तुर्की की तरफ से किये गए ड्रोन हमलों में सीरिया के कम से कम 19 सैनिकों की मौत हो गयी। मानवाधिकार निगरानी संस्था ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तुर्की ने ड्रोन हमलों से सीरिया के जबल-अल-ज़ाविये और अल-हमदिये शिविर में सीरियाई सेना के सैन्य ठिकानों पर हमला किया।

आपको बता दें कि इस हमले के बाद ब्रिटेन आधारित मानवाधिकार संस्था के अनुसार पिछले 72 घंटों में तुर्की की तरफ से इसी तरह के हमलों में सीरियाई सरकार के करीब 93 सैनिकों और सरकार समर्थक लड़ाकुओं की मौत हो गयी है। इससे पहले स्टेट समाचार एजेंसी एसएएनए ने बताया था कि सीरियाई सेना ने इदलिब में तुकीर् के तीन ड्रोन मार गिराये है और तुर्की ने सीरिया के दो लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया है।

गौरतलब है कि तुर्की के रक्षा रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने कहा कि तुर्की का एकमात्र लक्ष्य आत्मरक्षा के अधिकार के तहत इदलिब में सीरियाई सैनिक और समर्थक है। उन्होंने कहा कि सीरिया के समर्थन करने वाले रूस से तुकीर् नहीं लड़ना चाहता है। उन्होंने रूस से अनुरोध किया है वह सीरिया सरकार से बात करें और इदलिब में हो रहे संघर्ष को रोकने के लिए बोले।

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से हुआ बड़ा फायदा, नासा ने बताई सच्चाई, जानकर हो जाएंगे हैरान

Related News