इस इलाके में बड़ा बम धमाका, देखते ही देखते चारों तरफ बिछी लाशें, इलाके में मची खलबली…

img

नई दिल्ली॥ अफगा़नि़स्तान से एक बड़े बम ब्लास्ट की सूचना मिल रही है। देश के बागलान प्रांत की राजधानी पुली खुमरी के बाहर एक भयंकर बम धमाका हुआ है। इसमें लगभग 8 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 6 अन्य नागरिकों के जख्मी होने की भी सूचना मिली है।

इस हमले के बारे में बताते हुए प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्‍ता जावेद बशारत ने बताया कि मरने वालों में महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं। इस हमले की जिम्‍मेदा़री अभी तक तालिबान या किसी अन्य आतंकी संग़ठन ने नहीं ली है। हालांकि, ये तालिबा़न काफी एक्टिव है, ऐसे में ब्लास्ट में तालिबान के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

पढ़िए-अब इस देश से दुश्मनी मोल ले रहा है पाकिस्तान, कर दिया ऐसा ऐलान कि इमरान को पड़ सकता है पछताना

आपको याद दिला दें कि तालिबा़न प्रभुत्व वाले इस इलाके में 3 दिनों के भीतर दूसरा बम ब्लास्ट हुआ है। शनिवार को यहीं एक अन्य ब्लास्ट वारदात में 11 लोग घायल हो गए थे। इनमें नागरिकों के अलावा दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। शनिवार को सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए पुलिस मुख्‍यालय के पास हमला हुआ था। इसकी जिम्‍मेदा़री ताबिलान संगठन ने लिया था।

फोटो- फाइल

Related News