
Kangana : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की तारीफ की। इस तारीफ पर अंकिता लोखंडे ने कंगना के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, धन्यवाद।
बता दें कि पिछले साल 14 दिसंबर को विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली अंकिता लोखंडे इसी साल पर्युषण पूजा पर उनके साथ दिखीं। वह उत्सव के लिए उनके साथ बिलासपुर गई। यह पूजा जैन समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक उत्सव मानी जाती है। विक्की जैन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूजा की एक वीडियो शेयर की।
वहीं अंकिता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भगवान हमें आशीर्वाद दें.” साथ ही उन्होंने ‘पर्युषण पर्व,’ ‘बिलासपुर डायरी,’ और ‘जैन’ को हैशटैग लिखा। वीडियो में अंकिता लाल साड़ी में और विक्की पारंपरिक पीले रंग की पोशाक में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पूजा की और मंदिर की तस्वीरें भी शेयर कीं।
कमेंट सेक्शन में कंगना रनौत ने विक्की जैन की तारीफ कर लिखा, “विक्की बहुत अच्छा लग रहा है। साथ ही उन्होंने विंकी-किसी फेस इमोजी भी शेयर किया। अंकिता ने कंगना के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, धन्यवाद।
विक्की ने भी कंगना से कमेंट बॉक्स में जल्द मिलने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने लिखा, “आइए योजना बनाएं और इमरजेंसी से पहले तुरंत मिलें।” आपको बता दें कि इमरजेंसी कंगना की अपकमिंग फिल्म हैं, जिसमें वह एक्स पीएम इंदिरा गांधी के रोल में हैं।
Read Also :
Kangana Ranaut ने Brahmastra पर साधा निशाना, कहा- ‘अयान मुखर्जी ने फूंक दिए 600 करोड़’