ऋषभ पंत को कपिल देव ने दी महत्वपूर्ण सलाह, बोले- रोहित शर्मा की तरह ना करें ये गलती

img

टीम इंडिया कोरोना काल में भी जमकर पसीना बहा रही है। क्योंकि वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियां कर रही है। ऐसे में पूर्व वर्ल्डकप विजेता कप्तान कपिल देव ने पंत को बहुत अहम सलाह दी है।

rishabh pant and rohit

पूर्व क्रिकेटर कपिल ने पंत की बैटिंग के आधार पर उनकी तुलना रोहित शर्मा से की है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में आने के बाद से अब वो बहुत परिपक्व बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनके पास अपने शॉट खेलने के लिए कहीं ज्यादा वक्त है और जाहिर है कि उनके स्ट्रोक की रेंज कमाल की है। मगर इंग्लैंड चुनौतीपूर्ण होगा।

कपिल ने कहा पंत को पिच पर ज्यादा वक्त बिताना चाहिए और हर बॉल को हिट करने के लिए नहीं जाना चाहिए। हम रोहित शर्मा के बारे में भी यही कहते थे, जिनके पास बहुत सारे शॉट्स हैं। कपिल ने कहा कि मैं यही चाहूंगा की पंत रोहित जैसी गलती ना करें।

पूर्व क्रिकेटर ने ये भी कहा कि रिषभ पंत इंडिया के मैच विजेता हैं। ऐसे में उन्हें अपने आक्रामक स्ट्रोक-प्ले के साथ गेंदबाजों को हिट करने से पहले अपनी नजरें लगाने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। देव ने कहा कि यही अब रिषभ पंत के साथ है। वह एक रोमांचक खिलाड़ी है और बहुत महत्वपूर्ण भी। मैं उसे सिर्फ इतना कहूंगा कि अपने शॉट्स की रेंज को सामने लाने से पहले समय निकालें। इंग्लैंड मुश्किल है।

Related News