मुश्किल में फंसे Karan Johar, लगा कंटेट चोरी का आरोप, ये है पूरा मामला

img

बॉलीवुड फिल्म के निर्माता निर्देशक करण जौहर एक बार फिर अपना पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन लेकर आ चुके हैं। इस दो एपिसोड दिखाए जा चुके हैं। इसके साथ ही बहुत सारे गॉसिप्‍स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं इस शो का विवादों से भी पुराना नाता रहा है। इस सीजन में करण जौहर के इस पॉपुलर शो पर एक गंभीर आरोप भी लग रहे हैं। आइये जानते हैं पूरा मामला।

बता दें कि करण जौहर के इस शो ‘कॉफी विद करण 7’ पर कंटेट की चोरी का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इस शो के ओरिजनल राइटर को बिना क्रेडिट दिए ही कंटेट का इस्‍तेमाल किया गया है। करण पर ये आरोप एक राइटर व जर्नलिस्‍ट मान्‍या लोहित आहुजा ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए लगाया है। पोस्‍ट में उन्होंने लिखा है कि ‘कॉफी विद करण 7’ के दूसरे एपिसोड में बिना क्रेडिट दिए ही उनके आइडिया का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि इस एपिसोड में श्रीदेवी के बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नजर आई थीं। शो के पहले एपिसोड की ही तरह इसका दूसरा एपिसोड भी काफी हिट हुआ था।

बता दें कि पूरा विवाद शो के एक सेगमेंट को लेकर है। इस शो के सेगमेंट में फिल्‍म के नाम का अंदाजा लगाना था। मान्‍या ने बताया कि ये उन्हीं का आइडिया था। शो के उस सेगमेंट में फिल्म के प्लॉट के आधार पर उसके नाम का आइडिया लगाया जाना था। इस सेगमेंट मेंफिल्म निर्देशक करण जौहर ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ से भी जुड़ा एक सवाल पूछा था। उन्‍होंने सवाल किया था, ‘’एक ऐसा बड़ा आदमी, जो अपने जूते के फीते भी नहीं बांध सकता और बाद में वह अपनी पुरानी आया को अपनी असलियत बताता है।’’ मान्या ने शो के दूसरे एपिसोड के एक क्लिप के साथ एक आर्टिकल शेयर किया है, जो साल 2020 में एक वेब पोर्टल पर पब्लिश किया गया था।

इसमें भी ठीक उसी तरह से सवाल किया गया था। इस आर्टिकल का टाइटल था, ‘कॉलिंग ऑल बॉलीवुड बफ: गेस द मूवी विद द हेल्प ऑफ दीज बैडली एक्सप्लेन प्लॉट्स।’ मान्या ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘’तो ‘कॉफी विद करण’ ने मेरा आइडिया उठा लिया, जो मैंने आइ‍डीवा पर शुरू किया था। उन्होंने लिखा ‘इसे ज्‍यो का त्‍यो उठा लिया गया है, ये मेरा आइडिया था और इन्हें लिखने में बहुत मजा आता था, लेकिन इसका श्रेय उन्हें नहीं दिया गया जो उन्हें कि स्वीकार्य नहीं है, अगर आप कॉपी उठाते हैं तो उसका क्रेडिट भी दीजिए।’’

Related News