कर्नाटक पर फिर मंडराया संकट, मुख्यमंत्री कुमारस्‍वामी ने दी कुर्सी छोड़ने की धमकी

img

नई दिल्ली ।। कर्नाटक में जबसे कुमारस्‍वामी ने सीएण का पद भार संभाला है तब से वहां पर राजनीतिक संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम कुमारस्‍वामी ने सिद्धारमैया कैंप की तरफ से हो रहे हमलों से आहत होकर पद छोड़ने की धमकी दी है।

कांग्रेस विधायकों द्वारा पूर्व सीएम सिद्धारमैया को अपना नेता बताए जाने पर कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। मैं उसके लिए सही शख्स नहीं हूं…। अगर वे ऐसा ही करते रहना चाहते हैं, तो मैं पद छोड़ देने के लिए तैयार हूं। वे हद पार कर रहे हैं… कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रित करना चाहिए।

पढ़िए- कुंभ 2019- इस वजह से 12 साल में सिर्फ एक बार ही लगता है कुंभ, वजह है बहुत खास

आपको बता दें कि कुमारस्‍वामी का बयान ऐसे वक्त पर आया है जब सिद्धारमैया के समर्थक विधायकों ने उन्‍हें अपना मुख्यमंत्री बताया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्‍वामी ने सोमवार को सिद्धारमैया समर्थकों के बयान पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेतृत्‍व को इन सब मुद्दों को देखना होगा।

मैं इसको लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं। यदि वे इन सबके साथ जारी रखना चाहते हैं तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। वे सीमा रेखा लांघ रहे हैं…कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना होगा।’

फोटो- फाइल

Related News