Karnataka Police job: इस बड़े घोटाले में CID ने ADG रैंक के अधिकारी समेत 70 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार

img

Karnataka Police : कर्नाटक के पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती (PSI) घोटाले का मामला पर चल रही जांच में सीनियर IPS अधिकारी समेंत अन्य 70 से ज्यादा लोगों को CID ने गिरफ्तार किया है। कर्नाटक के पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती (PSI) घोटाले में सीआईडी ने सीनियर IPS अधिकारी अमृत पॉल को गिरफ्तार किया है। अमृत पॉल एडीजी रैंक के पुलिस अधिकारी हैं।

police job

इस साल अप्रैल में जब ये घोटाला सामने आया था, तब वे कर्नाटक पुलिस भर्ती विभाग के प्रमुख थे. सोमवार, 4 जुलाई को सरकार ने पॉल को सस्पेंड कर दिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उनको 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया।

वहीं समय देखे कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने भी मौके पे चौका मारने का काम किया, विधायक प्रियांक खड़गे ने आरोप लगाया था कि 300 से ज्यादा कैंडिडेट ने भर्ती के लिए अधिकारियों और बीजेपी के मंत्रियों को 70 से 80 लाख रुपये दिए।

उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले एक कैंडिडेट और एक बिचौलिए के बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप जारी किया था। खड़गे ने दावा किया था कि इस घोटाले में बीजेपी के बड़े नेता शामिल हैं। वहीं पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने इसे ‘300 करोड़ रुपये का भर्ती घोटाला’ बताया था। उन्होंने कहा था कि इस घोटाले और 50 हजार कैंडिडेट के साथ धोखे के लिए बीजेपी को जिम्मेदारी लेनी होगी।

T20—india beat sl भारतीय महिला टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर बनाया word record!

 

Related News