फ्लाइट में बैठने से पहले डाइट में इन बातों का रखिए ध्यान, सफर होगा आरामदायक

img

शादियों के इस मौसम में कहीं आने-जाने का प्लान है और फ्लाइट टिकट बुक करा लिया है तो काफी हद तक आप रिलैक्स हो चुके होंगे, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती। अगर आपका सफर 4-5 घंटे से ज्यादा है तो फ्लाइट में बैठने से पहले अगर आपने अपनी डाइट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। सफर के दौरान तीखा, चटपटा, नमकीन खाने का तो बहुत दिल करता है लेकिन इन्हें खाना सेहत पर पड़ सकता है भारी। तो आइए जानते हैं सफर से पहले क्या खाएं और क्या नहीं।

ब्रेकफस्ट

क्या खाएं: दही, साबुत अनाज, फूट्स जैसे संतरे, तरबूज और पपीता है हर तरीके से हेल्दी।

क्या न खाएं: लाइट ब्रेकफास्ट करें। ऐसी चीजें अवॉयड करें जो गैस और एसिडिटी की वजह बन सकते हैं। नाश्ते में तली-भुनी चीज़ें खाने से बचें।

ओवैसी ने सबरीमाला को लेकर कही ये बात, अयोध्या का भी किया ज़िक्र

लंच

क्या खाएं: नॉनवेजिटेरियन्स के लिए चिकेन ब्रेस्ट या फिश, दो चपाती या उबले अंडे लेना काफी रहेगा। वहीं वेजटेरियन एक बोल मिक्स दाल, मिक्स वेज, एक बोल सैलेड, दही और चपाती खा सकते हैं।

दिल्ली-एनसीआर के आसपास बसी ये 3 जगहें हैं बाइक से सफर के लिए बेहतरीन

क्या न खाएं: सॉल्टेड नट्स, अंकुरित अनाज और देर से पचने वाले प्रोटीन्स से परहेज करें।

डिनर

क्या खाएं: ग्रिल्ड चिकेन डिनर के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है लेकिन दाल या चावल खाना बिल्कुल अवॉयड करें। कार्ब की मात्रा कम और सैलेड ज्य़ादा से ज्यादा खाएं। पॉसिबल हो तो डिनर करें। स्टीम्ड या बेक्ड लीन मीट्स, फिश के अलावा कलरफुल सब्जियां खाएं।

क्या न खाएं: फैटी या प्रोसेस्ड आइटम्स जैसे व्हाइट ब्रेड, राइस, पास्ता, नूडल्स न खाएं।

स्नैक्स और ड्रिंक्स

क्या खाएं : फ्रूट जूस, सूप, हर्बल टी और सिंपल पानी। उबले अंडे, नट्स, फ्रूट्स आदि।

क्या न खाएं : शुगरी स्नैक्स और कर्बोनेटेड ड्रिंक्स।

Related News