निर्भया के अपराधियों को फांसी देने के लिए केजरीवाल सरकार ने उठाया सबसे बड़ा कदम, मतदान से पहले सामने आएगा सच

img

नई दिल्ली॥ निर्भया कांड में प्रतिदिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि चारों अपराधियों को एक साथ ही फांसी दी जाएगी। इस फैसले को केंद्र ने तुरंत उच्च न्यायालय में चुनौती दे डाली।

इस मामले पर शुक्रवार को उच्च न्यायालय में भी सुनवाई होनी है। इस बीच जो बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये कि गुरुवार को सरकारी वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में नया डेथ वारंट जारी करने के लिए अर्जी लगा दी है। सरकारी वकील की याचिका के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। इस मामले पर भी अब शुक्रवार को 2 बजे इस मामले पर सुनवाई होगी।

यानी 7 फरवरी का दिन निर्भया कांड में बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। उच्च न्यायालय और पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया केस की भिन्न-भिन्न याचिकाओं पर सुनवाई होगी। पब्लिक प्रोसिक्यूटर यानी दिल्ली सरकार की तरफ से पटियाला हाउस कोर्ट में एप्लीकेशन दायर करके कहा गया है कि इस मामले में अक्षय की दया याचिका खारिज होने के बाद अब चारों में से किसी भी दोषी की कोई याचिका कहीं भी लंबित नहीं बची है। लिहाजा, पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले में नया डेथ वारंट जारी करके फांसी की डेट को तय करें।

पढ़िए-सर में लगी थी गोली, पानी की तरह बह रहा था खून, नहीं की जान की परवाह, शहीद रमेश ने मार गिराया आतंकी

हालांकि इस मामले में चार अपराधियों में से अभी 3 अपराधियों की तरफ से ही राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दाखिल की गई है और तीनों की दया याचिका को प्रेसिडेंट खारिज कर चुके हैं। पवन अभी प्रेसिडेंट के पास दया याचिका लगा सकता है। ऐसे में पटियाला हाउस कोर्ट में शुक्रवार होने वाली सुनवाई से तय होगा कि क्या अदालत इस मामले में तीसरी बार नया डेथ वारंट जारी करेगा, या फिर चारों की सभी याचिकाओं के निपटारे तक का इंतजार।

Related News