Dengue Patients के इलाज के लिये केजरीवाल ने किया ये ऐलान, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

img

दिल्ली सरकार ने डेंगू (Dengue Patients) रोकथाम के लिए कई ज़रूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर अस्पताल कोरोना वायरस मरीजों के लिये आरक्षित एक तिहाई बिस्तरों का इस्तेमाल ‘वेक्टर’ जनित बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिये कर सकते हैं।

Dengue Patients

आपको बता दें कि यह आदेश राजधानी में डेंगू के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर जारी किया गया है…वहीँ सोमवार को जारी नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल डेंगू के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें 280 मामले पिछले सप्ताह सामने आए हैं। (Dengue Patients)

गौरतलब है कि इस महीने के शुरुआती 23 दिनों में ही डेंगू के 665 मामले दर्ज किए गए…दिल्ली में 18 अक्टूबर को डेंगू बीमारी से पहली मौत दर्ज की गई…शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया है, ”डेंगू/मलेरिया/चिकुनगुनिया के मामलों…में वृद्धि के मद्देनजर इन रोगियों (Dengue Patients) के लिये बिस्तरों की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है…इसके अलावा कोविड रोगियों के लिये आरक्षित कई बिस्तर…कोविड मामलों की संख्या में गिरावट के कारण खाली पड़े हैं।”

न्यूजीलैंड के विरूद्ध मैच से पहले कप्तान विराट ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर दिया ताजा अपडेट

अपनी 9 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करता था कलयुगी बाप, 8 माह की बच्ची को पिलाता था दारू

Bollywood News: एक्टर Aditya Roy Kapoor ने मॉल के बाहर बजाया गिटार, फैंस हुए हैरान

Related News