cow protection : गौ रक्षा समिति के सौजन्य से की गई केन आरती

img

बाँदा ब्यूरो

बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के सौजन्य से केन तट पर आयोजित होने वाली केन जल आरती मंगलवार को विधि- विधान के साथ संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रति मंगलवार शाम 6:00 बजे किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों के अलावा ग्रामीण और शहर से भक्त शामिल हुए। (cow protection)

उपस्थित जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने केन आरती भक्तों से कहा कि आरती का कार्यक्रम जिस तरह से प्रत्येक मंगलवार को किया जा रहा है उसे पूर्ववत जारी रखा जाएगा। आगे प्रजापति ने सभी भक्तों से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा- कचरा बड़ी संख्या में जो नदियों में बहाया जाता है। उसे रोकने हेतु लोगों को जागरूक करें। क्योंकि नदियां हम सब के लिए जीवन प्राण हैं। (cow protection)

नौजवान पीढ़ी जरूर वृक्ष लगाएं

आगे जिला प्रमुख प्रजापति ने कहा कि नौजवान पीढ़ी जरूर वृक्ष लगाएं और वृक्ष लगाकर उसका लालन-पालन भी करें। क्योंकि जल ही जीवन है, इसके लिए पेड़ पौधों की अति आवश्यकता होती है। इसलिए हमें पौधे लगाना चाहिए तथा उनकी देख- रेख अपने अंगों की तरह करनी चाहिए। उन्होंने मौजूद भक्तों को आगे बताया कि आजाद का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। (cow protection)

उन्होंने श्रद्धालुओं से पूछा कि आप लोग अपने घर में तिरंगा फहराएंगे कि नहीं? श्रद्धालुओं ने हां में जवाब दिया। भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ बारी-बारी से केन जल आरती की। कार्यक्रम में श्रद्धालु महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे। बच्चे बोले हम राष्ट्र की आन- बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय तिरंगा अपने घर में फहराना गर्व की बात होगी। चलते समय जय श्रीराम व भोले बाबा के जयकारे लगाए। (cow protection)

Indian Railways: करोड़ों के घाटे में चल रही है ये ख़ास ट्रेन, हर दिन खाली रहती है सैकड़ों सीटें

Indian Railways: करोड़ों के घाटे में चल रही है ये ख़ास ट्रेन, हर दिन खाली रहती है सैकड़ों सीटें

Laal Singh Chaddha: फिल्म का बायकॉट करने वालों से आमिर खान ने कह दी ऐसी बात

Related News