केविन पीटरसन ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- इस महीने में शुरू हो सकता है IPL

img

नई दिल्ली ।। 2020 में होने वाले IPL टूर्नामेंट को CORONA__VIRUS की वजह से 15 अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस समय पूरे देश को 15 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। अभी ये कह पाना सही नहीं होगा कि 15 अप्रैल के बाद IPL का आयोजन होगा या नहीं। हालांकि इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा ने बड़ा बयान दिया है।

केविन पीटरसन ने अपने इस बयान में खुलासा किया कि इस साल IPL का आयोजन कब और किस महीने में किया जा सकता है। दरअसल स्टार स्पोर्ट्स के नए शो कनेक्टेड विद पीटरसन के दौरान केविन पीटरसन ने बताया कि अगर जल्द से जल्द IPL का आयोजन की बात करें तो यह टूर्नामेंट जुलाई-अगस्त में खेला जा सकता है। केविन ने कहा कि मेरा मानना है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल जरूर होना चाहिए।

आपको बता दें कि केविन ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि विश्व का हर खिलाड़ी इस वक्त IPL खेलना चाहता है। आप तीन-चार जगहों का चयन कर सकते हैं, जहां बंद स्टेडियम में तीन-चार सप्ताह तक खिलाड़ी टूर्नामेंट खेला जा सके।

पढ़िए-चहल से पूछा गया- अगर आप जसप्रीत बुमराह का 1 ओवर खेले तो क्या अंजाम होगा, जवाब हैरान कर देगा

केविन ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें जनता के जीवन को दांव पर नहीं लगाना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ फैंस को भी यह बात समझनी चाहिए कि वह इस समय लाइव मैच को स्टेडियम में नहीं देख सकते। हां एक चीज जरूर हो सकती है कि वह घर पर बैठकर टीवी पर CSK और मुंबई जैसी दिग्गज टीमों का मैच देख सकते हैं।

Related News