KGMU: पूरी हुई मांग, अब केजीएमयू में इन्हें मिलेगा निशुल्क इलाज

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों के आंदोलन के बीच एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल अब संस्थान के सभी शिक्षक और कर्मचारियों का निशुल्क इलाज किया जायेगा। इसका आदेश विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक की तरफ जारी कर दिया गया है। बता दें कि विवि के शिक्षक और कर्मचारी काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी हिमांशु की तरफ से जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सभी नियमित कर्मचारियों को अब संस्थान में निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।

इस सुविधा में पैथालॉजी जांच, एक्स-रे, सीटी स्कैन और एमआरआई की जांच भी शामिल हैं। बता दें कि अभी तक संस्थान के लगभग पांच डॉक्टर और दो हजार से अधिक कर्मचारियों को निशुल्क इलाज की सुविधा नहीं मिल रही थी। चिकित्सा अधीक्षक के आदेश में साफ कहा गया है कि सीटी स्कैन की सुविधा सिर्फ संस्थान की तरफ से लगाई गयी 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन से ही मिलेगी। वहीं पीपीपी मॉडल पर संचालित सीटी स्कैन मशीन पर निशुल्क इलाज की सुविधा मान्य नहीं होगी।

फैसले का हुआ स्वागत

केजीएमयू शिक्षक संघ के महासचिव प्रो. संतोष कुमार के मुताबिक विश्वविद्यालय के चिकित्सकों और कर्मचारियों को निशुल्क सुविधा दिया जाना बेहद स्वागत योग्य कदम है। इसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। इस सुविधा के मिलने से संस्थान में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी।

Related News