Khan Market: लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, 3 युवतियों समेत 6 हिरासत में, जांच में ये खुलासा हुआ

img
नई दिल्ली। खान मार्केट (Khan Market) मेट्रो स्टेशन के बाहर देर रात करीब एक बजे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये। सूचना मिलते ही पीसीआर की कई टीमें और साथ ही आला अधिकारी भी पहुंचे।फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
dilhi slogan pakistan jindabad
नई दिल्ली जिले के डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार बीती रात करीब एक बजे जब पुलिस Khan Market पहुंची तो वहां 2 पुरुष, तीन युवतियां और एक किशोर मौजूद था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह लोग इंडिया गेट से किराए पर बाइक लेकर आसपास घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने रेस लगाना शुरू कर दिया और कुछ देशों के आधार पर एक दूसरे के नाम रख लिए, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था।

हिरासत में लोग, पूछताछ जारी

रेसिंग के दौरान उन्होंने हल्की आवाज में किसी के लिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, जो पास ही में मौजूद कुछ लोगों ने सुन लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। (Khan Market)

शुरुआती जांच में हुआ ये खुलासा

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि ये लोग 2 परिवारों के हैं, जो दिल्ली में इंडिया गेट के पास घूमने आए थे। जांच में पता चला कि इन लोगों ने यहां किराए पर बाइक्स लीं और एक-दूसरे से रेस लगाने लगे। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे का नाम देशों के नाम पर रखा, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल था। रेस के दौरान जब इन लोगों ने हौसला बढ़ाने के लिए नारेबाजी की तो उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया।(Khan Market)

China-Pakistan से निपटने के लिए भारत उठाएगा अब तक का ये सबसे बड़ा कदम, जानें
रूस में इस शख्स को किया गिरफ्तार तो पूरे देश में शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
Related News