Khutar police ने पकड़ी लाखों रुपए की नकली कीटनाशक दवायें, विक्रेताओं पर भी कसा जायेगा शिकंजा

img
रामनिवास शर्मा

शाहजहांपुर 27 दिसंबर। खुटार (Khutar police) थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने रविवार को मैलानी रोड स्थित सलनहा गांव किनारे एक दुकान में छापेमारी कर करीब दस लाख रूपये से ज्यादा की कीमत की नकली कीटनाशक दवाएं बरामद की हैं। पुलिस ने दुकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

khutar police
khutar police

आप को बता दें, पुलिस को पिछले कुछ महीनों से सूचनाएं मिल रही थी कि क्षेत्र में नकली कीटनाशक दवाएं बनाकर बेची जा रही हैं। सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए रविवार को थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह (Khutar police) ने टाटा रैलिस कंपनी के मुख्य जांच अधिकारी नीतू शर्मा के साथ सलनहा गांव किनारे स्थित अशोक कुमार की दुकान में छापेमारी की और यहां से टाटा कंपनी की कंटाप प्लस की 300 भरी, 300 खाली बोतलों के साथ ही 2250 रैपर, दो पैकिंग मशीन, एक ड्रम में करीब 50 लीटर लिक्विड के अलावा बायर कंपनी की नटीवो पाउडर के 290 भरे पैकेट, 400 खाली पैकेट व 400 नकली रैपर बरामद किए। पुलिस हिरासत में लिए गए दुकान मालिक से पूछताछ कर रही है।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निपुण अग्रवाल ने हमारे संवाददाता कि खुटार क्षेत्र में किसान आंदोलन चल रहा था और अधिकारी वहां पर किसानों को समझाने का काम कर रहे थे, तभी एक किसान ने नकली दवा बनाने की सूचना दी। जिस पर Khutar police ने तत्काल कदम उठाते हुए वहां पर जाकर छापेमारी की और भारी मात्रा में नकली पेस्टिसाइड बनाने की फैक्ट्री पकड़कर भंडाफोड़ किया। उन्होंने कहा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और यह कहां कहां बेची जाती थी इस बारे में भी पड़ताल की जाएगी और दोषियों को पकड़ा जाएगा।

Shahjahanpur: 20 लाख की कीमत बाली अफीम सहित मादक तस्कर गिरफ्तार
Donald Trump ने अपनी पत्नी Melania की खूबसूरती को लेकर मीडिया पर साधा निशाना, कहा…
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल Anandiben Patel चलेंगी 65 लाख की ऑडी कार से
वैक्सीन में सुअर की चर्बी को लेकर UAE की इस्लामिक बॉडी ने कहा…तो हमें दिक्कत नहीं
Related News