कोरोऩा महामारी के बीच इस देश पर हमले की तैयारी में किम जोंग-उन, मचेगी तबाही

img

सियोल॥ विश्व इस सस्पेंस में था कि उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन जिन्दा है या मर गया। संसार रहस्यमई देश नॉर्थ कोरिया के भीतर ये पता लगाने की प्रयास कर रही थी कि आखिरकार किम जोंग उन का क्या हुआ। 20 दिन की गुमशुदगी के बाद नॉर्थ कोरिया से एक फैक्ट्री के उद्घाटन का वीडियो सामने आया व दावा किया गया किम जोंग उन पूरी तरह से स्वस्थ है।

इधर, तानाशाह का सस्पेंस खत्म हुआ उधर कोरिया में एक्शन शुरू हो गया। किम जोंग उन के 20 दिन तक लापता रहने के बाद लौटने के साथ ही नॉर्थ व दक्षिण कोरिया के बीच माहौल बिगड़ने लगा है। जोंग की वापसी के साथ उत्तर कोरिया की तरफ से आक्रामकता दिखाई जा रही है।

किम जोंग उन ने जिस फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्धघाटन किया उसका लिंक उत्तर कोरिया की एटमी साजिश से जुड़ रहा है। लेकिन सबसे अधिक तनाव बढ़ाने वाली बात ये है कि किम जोंग की वापसी के बाद कई वर्ष से शांत चल रही नॉर्थ ओर दक्षिण कोरिया की सरहदों से तनाव की चिंगारी भड़क रही हैं। ।

तानाशाह किम के पब्लिक में दिखते ही उत्तर व दक्षिण कोरिया के बीच सरहद पर फायरिंग की खबरें आ रही हैं। साउथ कोरिया ने आरोप लगाया है नॉर्थ कोरिया के सैनिकों ने गार्ड पोस्ट पर ​फायरिंग की। आरोप है कि प्योंगयांग के सैनिकों ने दक्षिण कोरिया के गार्ड पोस्ट पर कई राउंड गोलियां चलाईं। नॉर्थ कोरिया की फायरिंग का साउथ कोरिया की तरफ से जवाब दिया गया है। जवाबी कार्रवाई में साउथ कोरिया ने नॉर्थ कोरिया पर दो राउंड गोलियां चलाई हैं।

पढि़ए-चीन के खिलाफ भारत ले अपना मज़बूत स्टैंड, इन दो देशों ने की मांग

तानाशाह को लेकर उत्तर कोरिया ने सस्पेंस खत्म कर दिया है। 20 दिन बाद जब तानाशाह किम फिर से संसार के सामने आ गया है तब उसके पास तबाही का नया फॉर्मूला है। तानाशाह किम जोंग ने अपने अज्ञातवास में कई सा​जिशों को सिरे चढ़ाया है। उसने सबसे बड़ी मुसीबत तो अपने कट्टर शत्रु दक्षिण कोरिया के लिए खड़ी कर दी है। तानाशाह की वापसी के साथ ही कोरियाई सरहद पर तनाव बढ़ गया है। जो एक बड़े संकट का इशारा दे रहा है।

Related News