किम जोंग ने कर दिया ऐसा काम, भड़क गया अमेरिका, बन रहा युद्ध का माहौल

img

नार्थ कोरिया हमेशा से ही अमेरिका और अपने पडोसी दक्षिण कोरिया को उकसाने वाली हरकत करते आया है. आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। गौरतलब है कि इसके बाद कई देशों में लेकर इसको हंगामा मचा हुआ है. अमेरिका खासकर इस हरकत पर नाराज़ है.

आपको बता दें कि इससे कुछ हफ्तों पहले प्योंगयांग ने ”नया सामरिक हथियार” दर्शाने की धमकी दी थी और कहा था कि प्रतिबंध से राहत देने के लिए अमेरिका को दी गई समय सीमा समाप्त हो गई।परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया का यह प्रक्षेपण तीन महीने से ज्यादा वक्त के बाद हो रहा है और यह ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका के साथ बातचीत अब भी रुकी हुई है।

वहीं सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बताया कि ये दो मिसाइलें पूर्वी तट पर वोनसन इलाके से समुद्र के ऊपर पूर्व की ओर दागी गईं और इन्होंने 35 किलोमीटर की ऊंचाई पर 240 किलोमीटर की दूरी तय की।जेसीएस के एक अधिकारी ने कहा कि वे, “कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें मानी जा रही हैं।” राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस ने कहा कि दक्षिण कोरिया के सुरक्षा मंत्रियों ने इस बात पर “अत्यधिक चिंता” जताई है कि उत्तर कोरिया, “सैन्य तनावों को बढ़ाने की कार्रवाई कर रहा है।”

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से हुआ बड़ा फायदा, नासा ने बताई सच्चाई, जानकर हो जाएंगे हैरान

Related News