इस बड़ी मुसीबत में फंसा किम जोंग, बहन को सौंपी ये जिम्मेदारी

img

कोरोना वायरस ने दुनियाभर के देशों की आर्थिक मोर्चे पर कमर तोड़ दी है, आपको बात दें कि ऐसे में उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने लगती है जिससे वहां के शासक किम जोंग उन बेहद परेशान हैं. यही वजह है कि अब किम ने अमेरिका से संबंध सुधारने की अहम जिम्मेदारी अपनी बहन को दी है.

kim jong

आपको बता दें कि ऐसे में  किम ने सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की एक सभा को बताया कि देश अप्रत्याशित और अपरिहार्य चुनौतियों का सामना कर रहा है. इससे उनके विकास के लक्ष्यों में देरी हो रही है. उत्तर कोरियाई मीडिया के मुताबिक बैठक में खराब अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा कारण प्रतिबंधों को बताया गया.

गौरतलब है कि इसके अलावा बाढ़ और कोरोना वायरस महामारी ने उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था को दो दशकों में सबसे बुरी स्थिति में लाने में अहम भूमिका निभायी है.उत्तर कोरिया की इस हालत को लेकर दक्षिण कोरियाई सांसदों ने पत्रकारों को बताया कि देश की खुफिया एजेंसी के मुताबिक किम ने सियोल और वाशिंगटन के साथ अपनी छोटी बहन किम यो जोंग को संबंध बेहतर करने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

बीते दिनों एक राजनयिक मामले में उन्होंने सार्वजनिक भूमिका निभाई भी थी. खुफिया एजेंसी के सदस्य हा ताए-कींग ने कहा कि इस कदम से संकेत नहीं मिलता है कि किम चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के समान “सामूहिक नेतृत्व” प्रणाली को अपना रहे थे. हा ताए कींग ने कहा, किम जोंग उन की पूरी शक्ति उत्तर कोरिया की वर्तमान नेतृत्व शैली के तहत ही काम कर रही है.

Related News