किम जोंग के देश ने एक खतरनाक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, लेकिन तानाशाह खुद ही…

img

प्योंगयांग 06 जनवरी: उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले दिन एक हाइपरसोनिक मिसाइल(Hypersonic Missile) का सफल परीक्षण किया था। आपको बता दें कि कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के अनुसार, मिसाइल ने शुरुआती लॉन्च अज़ीमुथ से “120 किमी लेटरल मूवमेंट” किया था और “ठीक 700 किमी दूर एक निर्धारित लक्ष्य को हिट किया।”

Kim Jong-un

गौरतलब है कि योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर ने उत्तरी प्रांत जगंग से पूर्वी सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल की तरह दागी थी। वहीँ बताते चले कि उत्तर कोरिया के नेता और तानाशाह किम जोंग उन खुद ही इस ख़ास पर शामिल नहीं हुए। इसकी वजह को लेकर अभी कुछ स्पष्ट कारण सामने नही आ सका है.

वहीँ बताते चले कि यह मिसाइल परीक्षण तब सामने आया जब किम जोंग ने अपने नए साल के भाषण में कहा कि प्योंगयांग कोरियाई प्रायद्वीप पर तेजी से अस्थिर सैन्य वातावरण के बीच अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करना जारी रखेगा।

Related News