Kisan Protest: किसानों ने शुरू किया रेल रोको आंदोलन, सरकार के सामने रखी ये मांगें

img

चंडीगढ़। पंजाब के किसान एक बार फिर आंदोलन (Kisan Protest) की राह पर चल पड़े हैं। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर देवीदासपुरा, अमृतसर में ‘रेल रोको’ आंदोलन किया। किसानों ने ये विरोध प्रदर्शन किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों के लिए कृषि ऋण माफी, मुआवजा, सरकारी नौकरी और सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों को पूरा करने को लेकर किया।

Capture - Kisan Protest

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसान मजदूर संघर्ष मेटी पंजाब के महासचिव र्स्वण सिंह पंधेर का कहना है कि किसान अमृतसर-दिल्ली ट्रैक पर देवीदासपुरा पर रेल रोको आंदोलन (Kisan Protest) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में बीते शनिवार को 5 जोनों में कन्वेंशन कर इसकी घोषणा की थी।

इन कन्वेंशनों में जोन जंडियाला गुरु बाबा नोध सिंह जी, अजनाला, गुरु का बाग और जोन गग्गोमाहल में सैकड़ों गांवों के किसान शामिल रहे। किसान नेता के मुताबिक कन्वेंशनों के बाद ही रेल रोको आंदोलन (Kisan Protest) के प्वाइंट्स का एलान किया गया।

Pracitally लर्निंग ऐप को मिला 5 मिलियन डॉलर का रणनीतिक निवेश, इन कामों का करेगी विस्तार

Viral Video: ताऊ ने शांत खड़े सांड को मार दी लाठी, फिर हुआ ये रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा

क्या होता है Coolsculpting! युवाओं में ज़बरदस्त क्रेज़, पढ़िए पूरी जानकारी

महराजगंज: स्वास्थ्य मंच से किशोरों को सेहत के प्रति किया जाएगा जागरुक, मेधावियों को मिलेगा पुरस्कार

अगर आप भी जाड़े में इस्तेमाल करते हैं रूम हीटर, तो संभल जाइये, सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

रोहित की मौजूदगी में KL राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग, इस बल्लेबाज का नाम है सबसे आगे

…तो क्या पाकिस्तान में खत्म हो जायेगा इमरान खान का राज, जानें क्या कहती है चुनावी रिपोर्ट

बिहार में इस जगह हुआ भीषण सड़क हादसा, इतने लोगों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

Related News