Kisan Sammelan कहें या कांग्रेस की रैली, एक तीर से कई निशाने साधेंगे राजस्थान के ‘जादूगर’

img

Kisan Sammelan News॥ राजस्थान के बीकानेर और चूरू जिले की सरहद पर बसे गांव धनेरु में शनिवार को आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) से कांग्रेस एक तीर से कई निशाने साधने के मूड में है। किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) के माध्यम से ही सही इसे सुजानगढ़ (चूरू) विधानसभा उपचुनाव रैली भी कहा जा सकता है।

Gehlot Rahul Gandhi Sonia

कांग्रेस की रणनीति यही है कि वह इस सीट को साधना चाहती है तो दूसरी तरफ किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) का नाम देकर उनके साथ खड़े होने का संदेश देना चाहती है। साथ ही नाम न छापने की शर्त पर कुछ कांग्रेस नेता कहते भी है कि इसी सम्मेलन के माध्यम से राजस्थान के ‘जादूगर’ मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट के बीते दिनों हुए शक्ति प्रदर्शन का उत्तर भी देना चाहते हैं।

आपको बता दें कि ये सम्मेलन कहने को बीकानेर में आयोजित हो रहा है किंतु इसकी सीमा चूरू के सूजानगढ़ विधानसभा से सटी हुई है। सूजानगढ़ में ही विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं, जहां से कांग्रेस के भंवरलाल मेघवाल एमएलए थे। यह भी कहा जा सकता है कि सभा तो बीकानेर के धनेरू में हो रही है किंतु सभा में आने वाले वाहनों की पार्किंग सूजानगढ़ में की जा सकती है।

तीन जिलों के किसानों को संदेश (Kisan Sammelan)

किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) के माध्यम से कांग्रेस बीकानेर के अलावा नागौर और चूरू के किसानों को भी संदेश देना चाहती है। सभा स्थल से नागौर का लालगढ़ जहां पचास KM की दूरी पर है, वहीं बीकानेर का श्रीडूंगरगढ़ भी इतनी ही दूरी पर है। इसके अलावा नोखा 95 KM और जसरासर 55 KM की दूरी पर है। इन सभी स्थानों से किसानों को सभा स्थल पर ले जाने की तैयारियां हो रही है।

Pm Kisan: कांग्रेस ने कहा, सरकार छोड़े राजहठ, सुने किसानों की बात
इन मुद्दों पर G-20 शिखर सम्मेलन में होगी चर्चा, पीएम मोदी के भाषण पर सबकी नजर

Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ©ÓÑìÓñÑÓñ¥Óñ¿ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© ÓñÂÓñ╣Óñ░ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñàÓñ¼ Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ÓñÅÓñé ÓñÜÓñ▓Óñ¥ÓñÅÓñéÓñùÓÑÇ ÓñæÓñƒÓÑï, Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ÓñôÓñé ÓñòÓÑï ÓñªÓñ┐ÓñÅ Óñ£Óñ¥ÓñÅÓñéÓñùÓÑç 2-2 Óñ▓Óñ¥Óñû Óñ░ÓÑüÓñ¬ÓñÅ

Related News