Kitchen Tips : इन चार टिप्स को फॉलो कर दूर करें किचन सिंक से आने वाली बदबू…

img

ठंड का सीजन शुरू हो चुका। इस सीजन में घर के अंदर धूप न आने की वजह से सीलन की बदबू आने की समस्या बढ़ा जाती है। ऐसे में अगर किचन (Kitchen Tips) के सिंक को अच्छी तरह से साफ न किया जाए तो उसमें भी दुर्गंध आने लगती हैं। कई बार खूब साफ करने के बाद भी सिंक से बदबू नहीं जाती। अगर आपके किचन के सिंक से भी इस तरह की दिक्कत आ रही हैं तो उसे दूर करने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

kitchen sink

बेकिंग सोडा

स्टील से बने किचन सिंक (Kitchen Tips) को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते हैं। सिंक को साफ करने के लिए सबसे पहले सिंक में बेकिंग सोडा छिड़क दें फिर 5 मिनट बाद स्क्रब से साफ कर लें। इसके बाद जूने से सिंक को रंगड़कर साफ करें। ऐसा करने से सिंक पूरी तरह से साफ भी हो जाएगा और बदबू भी दूर हो जाएगी।

कचड़ा इकट्ठा न करें

कई बार बर्तन धोने के बाद सिंक (Kitchen Tips) में थोड़ा बहुत खाना इकट्ठा हो जाता है जिसकी वजह से उसमें बदबू आने लगती है। ऐसे में सिंक में कचड़ा इकट्ठा ना होने दें। बर्तनों को धोने के बाद सिंक में जमा कचड़े को तुरंत फेक दें। ऐसा करने से कभी भी बदबू की समस्या नहीं आएगी।

सिंक को बनाएं खुशबूदार

अगर आप सिंक (Kitchen Tips) को हमेशा खुशबूदार बना कर रखना चाहते हैं तो आप संतरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे के छिलके को आप सिंक में रगड़ें। इसके बाद उसे ऐसे ही थोड़ी देर के लिए छोड़ फिर पानी से साफ लें। ऐसा करने से सिंक की बदबू दूर हो जाएगी और सिंक भी चमकने लगेगा।

नेप्थलीन की गोली

अगर आप सिंक को पूरी तरह से साफ कर चुके हैं तो आप इसमें नेप्थलीन की गोलियां डाल दें। ऐसा करने से सिंक से आ रही बदबू खत्म हो जाएगी।

Cbi ने होटल में दोहराया सीन, इस वजह से हुई थी कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत!
Related News