Kitchen Vastu Tips: रसोई घर में कभी खत्म नहीं होनी चाहिए ये चीजें, रुक जाती है घर की बरकत

img

घर के वास्‍तु (Kitchen Vastu Tips) में रसोई का स्थान सबसे अहम माना जाता है। यहां पर घर की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली का वास होता है। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि रसोई घर में कई ऐसे सामान होते हैं, जिन्हें घर की बरकत का और मां अन्नापूर्णा का स्वरूप माना जाता है। यही वजह है कि रसोईघर में ये चीजें कभी भी खत्म नहीं होनी चाहिए। कहते हैं कि अगर रसोई घर में ये चीजे खत्म हो जाती हैं तो घर से खुशियां चली जाती हैं और दरिद्रता का वास होने लगता है। मां लक्ष्मी रूठ जाती है जिससे आर्थिक तंगी आने लगती है। चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो जिनके खत्म होने से पहले ही रसोई घर में लेकर रख लेनी चाहिए।

नमक

रसोई घर में इस्तेमाल होने वाला कम का डिब्बा कभी भी खाली नहीं होना चाहिए। ज्‍योतिष शास्त्र में नमक को राहु का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि रसोई में नमक के खत्‍म होने से घर पर राहु की बुरी नजर घर पर पड़ने लगती है जिससे काम बिगड़ने लगते हैं और आर्थिक तंगी आने लगती है। वास्तुशास्त्र में कहा है कि कभी किसी दूसरे के घर से नमक नहीं मांगना चाहिए। ऐसा करने से घर के भंडार हमेशा के लिए खाली हो सकता है। (Kitchen Vastu Tips)

सरसों का तेल

अक्सर ऐसा होता है कि जब तक रसोई में तेल खत्म नहीं हो जाता है तब तक आता नहीं है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। घर में सरसों का तेल पूरी तरह से खत्‍म होने से पहले ही खरीद लेना चाहिए। सरसों का तेल शनि ग्रह से संबंधित माना जाता है। ऐसे में सरसों का तेल खत्‍म होना मतलब है कि आपको शनि की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। (Kitchen Vastu Tips)

आटा

अगर आप भी आटे का डिब्बा खाली होने के बाद उसमें आटा भरते हैं, तो ऐसा करना बहुत गलत होता है. डिब्‍बे में आटा पूरी तरह से खत्‍म हो, इससे पहले ही उसमें नया आटा भर दें। आटे के डिब्बे को कभी भी झाढ़ना नहीं चाहिए। इससे धन की हानि होती है और सम्‍मान में भी कमी आती है। (Kitchen Vastu Tips)

हल्‍दी

रसोईघर में हल्‍दी का डिब्बा भी पूरी तरह से काली नहीं होना चाहिए। दरअसल हल्‍दी का संबंध देवगुरु बृहस्‍पति ग्रह से होता है इसलिए रसोई में हल्‍दी खत्‍म होती है तो यह गुरु दोष के समान माना जाता है।गुर दोष होने पर घर में धन की कमी होने लगती है और करियर में मुश्किल आने लगती है। घर में हल्‍दी की कमी होना धन और वैभव में कमी आने के साथ ही शुभ कार्यों में बाधा आती है। हल्‍दी कभी भी किसी से उधार भी नहीं मांगनी चाहिए।

चावल

रसोईघर में चावल भी खत्म होने से पहले मंगा लेना चाहिए क्योंकि चावल का संबंध शुक्र ग्रह से माना गया है। शु्क्र को ऐश्‍वर्य, वृद्धि और भौति‍क सुखों का कारक माना जाता है इसलिए चावल का घर में खत्‍म होना शुक्र के दोष की वजह बनता है। शुक्र का दोष लगने पर पति-पत्‍नी के संबंधों में कड़वाहट आने लगती है और रिश्ता तनावपूर्ण होने लगता है। (Kitchen Vastu Tips)

Gas causing foods : अगर आप भी गैस या एसिडिटी की समस्या से हैं परेशान, तो इन चीजों से करें परहेज

Snake Plant : रुपये-पैसे में बरकत लाता है ये पौधा, घर में लगाना होता है शुभ

Related News