KKR को IPL में लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने सीजन से नाम लिया वापस

img

मुम्बई, 26 मार्च। इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 वें सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है। हेल्स को आईपीएल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 1.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। हेल्स ने बायो बबल से होने वाली थकान को देखते हुए इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है।

KKR

केकेआर (KKR) ने अब हेल्स (Alex Hales) की जगह पर ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच को शामिल किया है। फिंच ने अब तक 88 आईपीएल (IPL) मुकाबलों में 2 शतक और 15 अर्धशतक की सहायता से 2686 रन बनाए हैं। केकेआर (KKR) टीम को 26 मार्च को आईपीएल (IPL) के अपने शुरुआती मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलना है।

आपको बता दें कि केकेआर (KKR) प्लेयर हेल्स (Alex Hales) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली है। इसमें उन्होंने लिखा है , मुझे यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि मुझे आईपीएल (IPL) से हटना पड़ रहा है। पिछले चार महीने घर से दूर रहने के बाद प्रतिबंधित बायो बबल में और ऑस्ट्रेलिया में स्वयं कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने के बाद अब मेरा शरीर एक बार ओर बायो बबल में रहने के लिए तैयार नहीं है। एलेक्स ने अब तक आईपीएल (IPL) के 6 मैचों में 148 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने 13 चौके और छह छक्के भी लगाये थे।

IPL शुरू होने से पहले KKR को बड़ा झटका, ये दो दिग्गज खिलाड़ी नहीं रहेंगे मौजूद

Related News