जान लें कल किन-किन स्थानों पर होगा रेल रोको आंदोलन, किसान करेंगे विरोध प्रदर्शन

img

18 अक्टूबर को यदि आप रेल यात्रा करने का मंसूबा बना रहे हैं तो इसे एक दिन के लिए टाल दें क्योंकि मोदी सरकार की ओर पारित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

farmer

जानकारी के मुताबिक किसान रेलवे की पटरी पर विरोध प्रदर्शन कर रेल यातायात बाधित करेंगे। रेल आंदोलन के दौरान लुधियाना, दिल्ली और कश्मीर की तरफ जाने वाली रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी। किसानों ने जालंधर में तीन स्थानों काला बकरा रेलवे स्टेशन, दकोहा फाटक तथा धन्नोवाली रोड पर पटरी पर धरना देने की योजना बनाई है।

तो वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के मेंबर मुकेश चंद्र ने कहा कि अन्नदाता लगभग एक वर्ष से कृषि सुधार कानून कैंसिल करने की मांग एवं अन्य मामलों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इस प्रकरण को लेकर सरकार के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही है।

आपको बता दें कि 18 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक किसान रेल की पटरी पर धरना देंगे

Related News