विशाखापट्टऩम- जानिए, कितनी खतरनाक है ‘स्टीरीन गैस’, इसके लीक होने से इस तरह मच सकती है तबाही

img

नई दिल्ली॥ एक तरफ पूरा देश कोविड-19 से जूझ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तन में गैस रिसाव कांड से हड़कंप मच गया है। इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5,000 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

gas

हिंदुस्तान पॉलिमर कम्पनी के एक प्लांट से अचानक ‘स्टीरीन गैस’ लीक होने से कितनी तबाही मच सकती है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी यह गैस इतना खतरनाक है कि सिर्फ 10 मिनट में मौत हो सकती है। इस गैस का इंसान और जानवर दोनों पर ही खतरनाक असर होता है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस गैस के सम्पर्क में जो भी मनुष्य या जानवर सम्पर्क में आता है उसके दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर उसका सीधा असर होता है। परिणाम ये होता है कि जो जहां है वहीं बेसुध होकर गिर जाता है। बताया जा रहा है कि यह स्टीरीन न्यूरो-टॉक्सिन गैस है, जिसके संपर्क में आते ही सांस लेने में परेशानी हो जाती है और सिर्फ 10 मिनट के भीतर मौत हो सकती है।

पढ़िए-इस राज्य में बिना एग्जाम के अगली कक्षा में जाएंगे पहली से दसवीं तक के छात्र

खबर के अनुसार, ये गैस जैसे ही बाहरी वातावरण में आता है वह ऑक्सीजन के साथ तुरंत मिक्स हो जाता है और हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा अचानक बहुत बढ़ जाती है। जिसका असर सीधा फेफड़ों पर पड़ता और दम घुटना शुरू हो जाता है। जिसके कारण मनुष्य की मौत हो सकती है।

Related News