जानें अबकी बार कितने मुस्लिम उम्मीदवार जीते विधानसभा चुनाव

img

लखनऊ॥ यूपी विधानसभा में अबकी मर्तबा मुस्लिम जनप्रतिनिधि पिछली बार के मुकाबले दस % अधिक हैं। इस बार कुल 34 मुस्लिम विधायक जीतकर आये हैं। जीतने वाले सभी मुस्लिम उम्मीदवार सपा गठबंधन ने उतारे थे। BJP ने किसी भी मुस्लिम को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया था। यह भी एक तथ्य है कि सर्वाधिक 68 मुस्लिम विधायक 2012 के चुनाव में जीतकर आये थे तब बसपा ने मायावती के नेतृत्व में सरकार बनायी थी।

Election

चुनाव जीतने वालों में रामपुर से मो. आजम खां और स्वार से उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम चुनाव जीते। जबकि मऊ से बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने बाजी मारी। पूर्व मंत्री कमाल अख्तर भी कांठ से चुनाव जीतकर विधायक बन गए हैं। इनके अलावा अमरोहा से महबूब अली, बहेड़ी से अता उर रहमान, बेहट से उमर अली खान, भदोही से जाहिद, भोजीपुरा से शहजिल इस्लाम, बिलारी से मो. फहीम, चमरौआ से नसीर अहमद, गोपालपुर से नफीस अहमद, इसौली से मो. ताहिर खान, कैराना से नाहिद हसन, कानपुर कैंट से मो. हसन, कांठ से कमाल अख्तर, किठौर से शाहिद मंजूर, कुंदरकी से जिया उर रहमान।

लखनऊ वेस्ट से अरमान खान, मटेरा से मारिया, मऊ से अब्बास अंसारी, मेरठ से रफीक अंसारी, महमूदाबाद से सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी, मुरादाबाद ग्रामीण से मो. नासिर, नजीबाबाद से तस्लीम अहमद, निजामाबाद से आलम बदी।

पटियाली से नादिरा सुल्तान, राम नगर से फरीद मो. किदवई, रामपुर से मो. आजम खान, संभल से इकबाल महमूद, सिंकदरपुर से जिया उद्दीन रिजवी, शीशामऊ से हाजी इरफान सोलंकी, सिवालखास से गुलाम मोहम्मद, स्वार से मो. अब्दुल्ला आजम, ठाकुरद्वारा से नवाब जान, थानाभवन से अशरफ अली, डुमरियागंज से सैय्यदा खातून तथा सहारनपुर से आशु मलिक ने विधानसभा चुनाव में विजय पताका फहरायी है।

Related News