जानिए ब्लैक होल का रहस्य, जिसके अंदर जाने के बाद कोई लौटकर नहीं आता वापस

img

अजब-गजह॥ ब्लैक होल के बारे में तो आपने सुना ही होगा, जिसे ‘कृष्ण विवर’ भी बोला जाता है। क्या आप जानते हैं कि ये वस्तु आखिर है क्या और इसे क्यों रहस्यमई बोला जाता है?

Black hole

दरअसल, ब्लैक होल स्पेस में एक शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र वाला स्थान है, जहां भौतिक विज्ञान का कोई भी नियम काम नहीं करता। इसका खिंचाव इतना शक्तिशाली होता है कि इससे कुछ भी बच नहीं सकता। यहां तक कि प्रकाश भी अगर एक बार ब्लैक होल के भीतर चला जाए तो वो फिर कभी बाहर नहीं आ पाता।

पढि़ए-अगर युद्ध छिड़ा तो किसको सपोर्ट करेंगे? चीन को या भारत को, चीनी बोले भारत का!

शोधकर्ताओं की माने तो बताया जाता है कि जब कोई विशाल तारा अपने अंत की तरफ पहुंचता है तो वह धीरे-धीरे एक ब्लैक होल में तब्दील हो जाता है और फिर वो अपने आसपास की सभी वस्तुओं को अपनी ओऱ खींचने लगता है।

Related News