जानें- अचानक मौसम ने ली करवट राजधानी में देर शाम को हुई तेज बारिश

img

नयी दिल्ली। मौसम ने अचानक से करवट बदली और दिल्ली के कई हिस्सों में काफी तेज बरसात होने लगी। सुबह के समय मौसम के पारे में गर्मी थी। उमस भी महसूस हो रही थी। इससे दो दिन पहले भी मौसम के पारे में बदलाव हुआ था। तापमान में गर्मी बनी हुई थी, मंगलवार की शाम को मौसम में हुए बदलाव को देखकर लगा कि इससे थोड़ी राहत मिलेगी।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार से दिल्ली में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। यह दौर सप्ताह भर तक चलेगा। पहले दो दिन मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश होगी जबकि इसके बाद अगले पांच-छह दिन तेज बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश की भी संभावना व्यक्त की गई थी मगर कई इलाके में जोरदार बारिश हुई।

बरसात की वजह से अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में क्रमश: 34 और 28 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई। वैसे मौसम विभाग ने 12 सितंबर तक के लिए के ग्रीन और यलो अलर्ट जारी कर रखा है। वहीं स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि एमपी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे पूर्वी हवाओं को बल मिलेगा और बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी।

रिकार्ड तोड़ने की ओर मानसून-

इस बार दिल्ली में मानसून की बारिश एक दशक का रिकार्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है। लगातार बारिश से उमस भरी गर्मी कम होगी और तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं।

बारिश भरा यह सप्ताह दिल्ली में मानसून की बारिश का एक दशक पुराना रिकार्ड भी तोड़ सकता है। इस बीच सोमवार को भी राजधानी में मिलाजुला मौसम रहा। कई बार बादल छाए और कहीं कहीं बरसे भी। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

एक जून से 30 सितंबर तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 649 मिमी है। 2010 में यह आंकड़ा 1,031.5 मिमी तक चला गया था, जबकि इस साल रविवार तक 988.4 मिमी बारिश हो चुकी है। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं कि सितंबर में हो रही यह बारिश दिल्ली में मानसून की बारिश का नया रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है।

Related News